छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच में मुठभेड़ हुई है। इसमें तीन नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस लिस्ट में 25 लाख का एक ईनामी नक्सली भी शामिल है। सुरक्षाबलों को लंबे समय से सुधीर उर्फ मुरली की तलाश थी, उसी तलाश में उस पर बड़ा इनाम भी रखा गया था। अब मंगलवार को सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया है। इस समय भी दंतेवाड़ा में सर्च ऑपरेशान जारी है और दूसरे नक्सलियों की तलाश जारी है।
नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन
मौके से गोला-बारूद और बडी़ मात्रा में इंसास राइफल जब्त की गई हैं। इस एनकाउंटर के बारे में पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने विस्तार से बताया है। वे कहते हैं कि गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली में नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके तुरंत बाद ही डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की एक टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हो गई थी। जैसे ही मौके पर टीम पहुंची, नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
वैसे जब से सरकार का निर्देश आया है, डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईडीबीपी और सीएएफ की टीमें इन इलाकों में हमेशा से ही सक्रिय रहती हैं, उनकी तरफ से ऑपरेशन चलाए जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था जिसमें कई नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया।
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ एक्शन
इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें से 26 बीजापुर में और 4 कांकेर जिले में मारे गए। इस एक्शन को ज्यादा बड़ा इसलिए माना गया क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 2026 तक पूरे देश को ही नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा, ऐसे में लगातार एनकाउंटर्स के जरिए उनका खात्मा जारी है। बीजापुर एनकाउंटर की पूरी कहानी यहां जानें