पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत इन दिनों खराब है लेकिन उनके विरोधी लगातार उनपर हमले कर रहे हैं। अब कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और राज्य के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने उनपर प्रहार किया है। चरणजीत सिंह चन्नी ने चमकौर साहिब में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी तबीयत खराब है, परमात्मा उनका स्वास्थ्य सही करे लेकिन जो बंदा खुद अपना ख्याल नहीं रख सकता, वो पंजाब को क्या संभालेगा।

इससे पहले आम आदमी पार्टी सरकार के प्राइम प्रोजेक्ट मोहल्ला क्लीनिक पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब की पुरानी डिस्पेंसरियों पर पेंट करके अपना फोटो लगाकर आम आदमी लिख दिया है। भगवंत मान ने कोई नया काम नहीं किया है बल्कि पहले से मौजूद हेल्थ डिपार्टमेंट के इंफ्रास्ट्रक्चर को छोटा कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जहां डिस्पेंसरी चलती थी, वहां आम आदमी क्लीनिक लिखकर एक छोटा डॉक्टर लगा दिया है, जिसे पता कुछ नहीं होता। वो डिस्प्रिन की दवाई के अलावा लिखता कुछ नहीं है। दवाइयां इनके पास हैं नहीं, उन्होंने पंजाब के हर घर के साथ धोखा किया है।

अगर नहीं सुधरी कानून व्यवस्था तो रद्द कर देंगे हाईवे के प्रोजेक्ट्स, नितिन गडकरी ने भगवंत मान को चेताया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान क्यों हैं अस्पताल में भर्ती?

द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के सीएम भगवंत मान लेप्टोस्पायरोसिस (leptospirosis) से भर्ती हैं। उनका इलाज चल रहा है। मोहाली स्थित फॉर्टिस अस्पताल के डॉ. आर के जसवाल ने बताया कि सीएम को उचित एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने क्लीनिकल पैरामीटर्स में सुधार के संकेत दिखाए हैं। फुफ्फुसीय धमनी दबाव (pulmonary artery pressure) में इजाफे के ट्रीटमेंट पर भी उनकी तरफ से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्यमंत्री की सभी महत्वपूर्ण अंग पूरी तरह से स्थिर हैं। जब सीएम अस्पताल में भर्ती हुए थे, उन्हें बुखार था। लेप्टोस्पायरोसिस के लिए लिए गए उनके ब्लड टेस्ट पॉजिटिव आए थे। सीएम को पहले से ही एंटीबायोटिक्स दी जा रही हैं। अभी तक सभी टेस्ट्स में संतोषजनकर सुधार दिखाई दे रहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में डॉ. संदी चटवाल ने बताया कि लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी तब ट्रांसमिट होती है, जब एक संक्रमित जानवर का यूरिन मनुष्यों के संपर्क में आता है। यह वायरल इंफेक्शन की तरह होता है और ट्रीटमेंट न होने पर यह लीवर और किडनी फेल कर सकता है। अगर समय पर इलाज हो तो एंटीबायोटिक्स के जरिए इसका पूरी तरह इलाज किया जा सकता है।