Char Dham Yatra Registration: हिमालय की पवित्र चारधाम यात्रा 2025 के लिए आधार कार्ड नंबर के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण आज यानी गुरुवार 20 मार्च 2025 से शुरू हो गया है। यह यात्रा 30 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ आरंभ होगी। 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया है ताकि श्रद्धालु निर्धारित तिथि पर दर्शन का लाभ उठा सकें। इच्छुक यात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। हेली सेवा के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक किए जा सकते हैं।
यात्रियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
- सही मोबाइल नंबर दर्ज करें ताकि पंजीकरण संबंधी सूचनाएं प्राप्त हो सकें।
- दर्शन टोकन प्राप्त करें, जिससे दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
- यात्रा के दौरान गर्म कपड़े, छतरी, रेनकोट, दवाइयां साथ रखें।
- वरिष्ठ नागरिक स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं।
- अवैध हेली टिकट और दर्शन कराने वालों से बचें।
- यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखें और कचरा न फैलाएं।
- वाहन की गति नियंत्रित रखें, अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा स्थगित करें।
यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चारधाम यात्रा मार्ग पर इस बार सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कटापत्थर और हरबर्टपुर बस अड्डे पर दो नई चेकपोस्ट बनाई जा रही हैं। इससे पिछले साल की तरह जाम की समस्या से बचा जा सकेगा।
पिछली यात्रा से सबक लेकर नई व्यवस्था
पिछले साल यात्रा के दौरान मसूरी कैंपटी रोड पर ट्रैवलर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था। इसके अलावा, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अधिक संख्या में वाहनों के पहुंचने से अव्यवस्था फैल गई थी। इससे यात्रियों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ी थी। कटापत्थर चेकपोस्ट पर जल और अन्य सुविधाओं के अभाव में तीर्थयात्रियों ने हंगामा किया था। इस बार विधायक मुन्ना चौहान के प्रयासों से हरबर्टपुर बस अड्डे पर स्टॉपेज सेंटर बनाया गया है, जहां यात्रियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी होगी।
यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए संपर्क करें:
- टोल फ्री नंबर: 0135-1364
- फोन नंबर: 0135-2559898, 0135-2552627
- ई-मेल: touristcare.uttarakhand@gmail.com
इस बार चारधाम यात्रा करने के इच्छुक लोग अपनी तैयारी में इन बातों का पूरा ध्यान रखें। इससे वे सुरक्षित और आनंद के साथ दर्शन करने का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।