Chandigarh Leak Video: पंजाब के चंडीगढ़ में एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में बवाल मचा हुआ है। शनिवार(17 सितंबर) की देर रात इस मामले को लेकर सैंकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बवाल बढ़ता देख पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मामले की उच्च स्तरीय जांच का भरोसा दिया है।

भगवंत मान ने ट्वीट में कहा, “चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई करेंगे। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं आप सब से अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।”

इस मामले में SSP मोहाली विवेक सोनी ने जानकारी दी कि वीडियो वायरल करने के आरोप में एक छात्रा पर केस दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दावा किया गया है कि कई छात्राओं के नहाने का वीडियो ऑनलाइन अपलोड किए गए थे। जिसके बाद से हंगामा मच गया है।

वहीं चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहें निराधार थीं। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर डॉ. आर.एस. बावा ने कहा कि अफवाहें फैली हैं कि सात लड़कियों ने आत्महत्या कर ली है लेकिन सच्चाई यह है कि किसी भी लड़की ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है। घटना में किसी भी लड़की को अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।

वाबा ने कहा कि एक और अफवाह फैलाई जा रही है कि अलग-अलग स्टूडेंट्स के 60 आपत्तिजनक एमएमएस पाए गए हैं। हम बताना चाहते हैं कि यह पूरी तरह से गलत और निराधार है। उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी भी छात्र का ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है जो आपत्तिजनक हो। सिर्फ एक लड़की ने शूट किए अपने एक निजी वीडियो को अपने पुरुष मित्र के साथ साझा किया था।”

वहीं पुलिस ने हास्टल मैनेजर रितु रनौट की शिकायत पर छात्रा व उसके पुरुष मित्र के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। युवक शिमला का रहने वाला है और उसका नाम सन्नी है।