चंडीगढ़ नगर निगम के अंतर्गत काम करने वाले सफाई कर्मियों ने मेयर राजेश कालिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सफाईकर्मियों ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर चेतावनी दी है कि अगर कालिया को मेयर पद से नहीं हटाया गया तो वह वे शहर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
चिट्ठी में लिखा है, ‘हम दरख्वास्त करते हैं कि कालिया को मेयर पद से हटाया जाए अन्यथा हमें यह कदम उठाना होगा। अगर चंडीगढ़ की सफाई व्यवस्था बिगड़ती है तो कालिया इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।’
वहीं, इस चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए कालिया ने कहा, ‘उनका (सफाई कर्मचारियों) काम ब्लैकमेल करना है, वे हमेशा ब्लैकमेल करते हैं। अब मैं देखता हूं कि वे कैसे प्रदर्शन करते हैं। मेरी जगह कोई और होता तो वे कोई दूसरा जरिया अपनाते, लेकिन मैं उनके समुदाय से ही आता हूं इसलिए वे दूसरे तरीके नहीं अपनाएंगे।’
बता दें कि गुरुवार को कालिया का सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रेसिडेंट कृष्ण चड्ढा से झगड़ा हो गया था। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। कालिया अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे कि तभी चड्ढा अन्य सफाईकर्मियों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने पूछा कि उन्हें मीटिंग में क्यों नहीं बुलाया गया।
इसी दौरान, दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद, कथित तौर पर दोनों के बीच गालीगलौच और हाथापाई तक हुई। सफाईकर्मियों की चिट्ठी में इस बात का जिक्र है कि मेयर चुने जाते वक्त खुद सफाई कर्मचारियों ने ही उनका समर्थन किया था। हालांकि, अब आरोप लगाया जा रहा है कि कालिया ने उनके साथ गलत बर्ताव किया और उनकी मांगों को अनसुना कर रहे हैं।
चड्ढा ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने सफाईकर्मियों को उपकरण और बाकी सुविधाएं मुहैया नहीं कराईं। ऐसे में समुचित ढंग से साफ-सफाई कैसे होगी। चड्ढा ने धमकी दी कि अगर कालिया पर ऐक्शन न हुआ तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे और शहर से कूड़ा नहीं उठाएंगे। उधर, कालिया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता सतीश कैंथ ने सफाईकर्मियों को अपना समर्थन दिया है।