CBSE Board 12th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के 12वीं के नतीजे गुरूवार (2 मई) को जारी किए गए हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा में 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। CBSE की परीक्षाओं में लड़को के मुकाबले लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है। बोर्ड के अनुसार इस साल 88.7 फीसदी लड़कियां और 79.4 फीसदी लड़के पास हुए हैं। रायबरेली की ऐश्वर्या ने ऑल इंडिया में दूसरी रैंकिंग हासिल की है। ऐश्वर्या को कुल 500 अंक में से 498 अंक मिले हैं। बता दें कि ऐश्वर्या के पिता संजय सिन्हा एक छोटी सी गुमटी में स्टेशनरी की दुकान चलाते हैं। ऐसे में बेटी की उपलब्धि से पिता खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।
स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले की बेटी बनी टॉपरः सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर के तिलक नगर निवासी ऐश्वर्या सिन्हा ने टॉप किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में दूसरी रैंक हासिल की है। ऐश्वर्या के पिता संजय सिन्हा का एक स्टेशनरी की दुकान है। जिसे वो एक गुमटी में चलाते है। बता दें कि ऐश्वर्या ने 2012 में हुए युवा महोत्सव में भी भाग लिया था और 50 देशों के बच्चों को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था। CBSE 12वीं की परीक्षा में गाजियाबाद के मेरठ रोड डीपीएस की हंसिका शुक्ल और मुजफ्फरनगर एसवी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा संयुक्त रूप से टॉपर बनी हैं। इन दोनो को कुल 500 में से 499 अंक मिले हैं।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
नेताओं के बेटों ने भी मारी बाजी: CBSE के परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों में से नेताओं के बेटे भी पीछे नहीं हैं। केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति इरानी के बेटे जोहर ने 12वीं में 91 फीसदी अंक हासिल किए। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त किए।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर 12वीं के छात्रों को बधाई दी। शिक्षामंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्वीट के जरिए सफल होने वाले सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि 12वीं के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए 10 लाख छात्रों को बधाई, जो इस बार पास नहीं हो पाए, वे अगली कोशिश में इसे जरूर पूरा करेंगे।