दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसकी जानकारी खुद मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट के माध्यम से दी। पिछले करीब 2 महीनों से दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने कई जगहों पर छापेमारी की है। कुछ दिन पहले ही मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को ईडी ने गिरफ्तार किया था। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को भगत सिंह बता दिया।
सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।”
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सीबीआई द्वारा सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है।”
बता दें कि अगस्त महीने में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के आवास पर छापा मारा था। उस दौरान सीबीआई की छापेमारी को लेकर सिसोदिया ने कहा था कि बीजेपी के लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं, इसलिए अच्छे कामों को रोकने के लिए छापे मरवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इस छापेमारी में कुछ भी नहीं निकलेगा।
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित गड़बड़ियों को लेकर मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। सीबीआई जांच की सिफारिश उपराज्यपाल ने चीफ सेक्रेट्री नरेश कुमार की रिपोर्ट के आधार पर की थी। दिल्ली सरकार पर नई आबकारी नीति को लेकर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि इससे राजस्व को नुकसान पहुंचा है और अरविंद केजरीवाल ने अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया है।