दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर जांच एजेंसियां जल्‍द ही अब मनी‍ष सिसोदिया या दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन के दफ्तर पर छापा मार सकते हैं। केजरीवाल ने यह दावा पीएमओ के सूत्रों के हवाले से किया है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्‍ली सरकार के अफसरों से कहा गया है कि वे सिसोदिया या जैन से किसी ‘गलत चीज’ पर दस्‍तखत करा लें।

बता दें कि बीते महीने दिल्‍ली सचिवालय पर सीबीआई के छापे के बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि मुख्‍य सचिव के दफ्तर के बहाने उनके ऑफिस की तलाशी ली गई। केजरीवाल के मुताबिक, सीबीआई के एक सूत्र ने उनसे बताया कि केंद्र ने जांच एजेंसी को उन्‍हें ‘निपटाने’ का काम सौंपा है। वहीं, सीबीआई ने केजरीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज किया था।