दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया को पेश किया गया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीबीआई रिमांड दो और दिनों के लिए बढ़ा दी। अब सीबीआई मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं इस दौरान सिसोदिया ने शिकायत करते हुए कहा कि अधिकारी उनसे एक ही सवाल बार बार पूछते हैं।
जैसे ही पेशी के लिए अदालत में मनीष सिसोदिया पहुंचे, उनसे जज ने पूछा कि कैसे हैं आप? इसके जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई हिरासत (CBI Custody) में हमारे साथ अच्छा व्यवहार हो रहा है, लेकिन अधिकारी एक ही सवाल बार-बार पूछ रहे हैं, जिससे मानसिक प्रताड़ना हो रही है।
मनीष सिसोदिया ने निवेदन किया कि बार-बार सवाल ना पूछे। इसके बाद अदालत ने सीबीआई अधिकारियों से कहा कि वह दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री से बार-बार सवाल ना पूछे और नियमित रूप से उनका मेडिकल चेकअप कराएं। अदालत ने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि एक सवाल एक ही बार पूछे। अगर आपके पास कुछ नया है, तभी उनसे पूछे।
अदालत ने कहा कि नियमित समय के भीतर उनका मेडिकल चेकअप और सीसीटीवी कवरेज वाले स्थान पर उनकी जांच और पूछताछ हो। साथ ही कोर्ट ने कहा कि उन्हें नियमित रूप से दवाई प्रदान की जाए और नियमित रूप से उनके वकीलों और परिवार के सदस्यों के साथ बैठक भी हो।
बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की हिरासत 3 दिनों की बढ़ाने की मांग की थी। सीबीआई ने तर्क दिया था कि सिसोदिया का अभी कुछ जरूरी गवाहों से आमना-सामना होना है और यह 5 दिनों के दौरान नहीं हो सका, इसलिए उनकी हिरासत तीन और दिन बढ़ा दी जाए। लेकिन कोर्ट ने उनकी हिरासत 2 दिनों के लिए बढ़ाई।
मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वकीलों ने कहा कि पूछताछ के लिए 5 दिन का समय पर्याप्त था, अब और अधिक समय तक सीबीआई हिरासत में भेजने का कोई आधार नहीं है। उनके वकील ने तर्क दिया कि कि सभी मौखिक और दस्तावेजी सबूतों से उनका सामना हो चुका है।