दिल्ली शराब घोटाले मामले में रविवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से सीबीआई पूछताछ करेगी। वहीं जब अरविंद केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय जायेंगे तब AAP नेता शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।
अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई के समन पर अन्ना हजारे ने भी बड़ा बयान दिया है। समाचार चैनल आज तक के अनुसार अन्ना हजारे ने कहा, “दोष दिखाई दे रहा है तो पूछताछ तो होगी ही। अगर गलती की है तो सजा होनी चाहिए।”
रविवार सुबह सीबीआई हेडक्वार्टर जाते वक्त दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहेंगे। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के सांसद भी राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ CBI ऑफिस तक जाएंगे।
वहीं आज दोपहर 12 बजे अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फंसाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल ईमानदार नहीं है और भ्रष्ट है, तो फिर दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है।
वहीं शाम में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में जो आज स्थिति है, वो आजतक देश के किसी राज्य में नहीं हुई है। दिल्ली विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर हैं जहां अलग-अलग विधानसभा से चुने विधायक दिल्ली के बारे में चर्चा करते हैं। 17 तारीख को चर्चा करने के लिए ही सत्र बुलाया है।”
संजय सिंह ने कहा, “आज केजरीवाल जी ने सारे साक्ष्य रख कर बता दिया है कि शराब घोटाला तो बहाना है। इनका मक़सद ऑपरेशन लोटस चलाकर सरकार गिराना है।क्योंकि केजरीवाल जी, मोदी के आंखों की किरकिरी बन गए हैं। उनके शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल की चर्चा दुनिया भर में हो रही है।”