तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ’ब्रायन को सीबीआई ने चिट फंड मामले में समन भेजा है। सीबीआई ने उन्हें कोलकाता स्थिति जांच एजेंसी की इकाई के समक्ष पेश होने को कहा है।इस मामले पर डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि जागो बांग्ला तृणमूल का आधिकारिक अखबार है। इसकी एडिटर सुब्रता बक्शी को सीबीआई द्वारा पहले ही समन भेजा गया था, अब प्रकाशक (डेरेक ओ ब्रायन) को नोटिस जारी किया गया है। उनका कहना है कि राज्यसभा में टीएमसी आरटीआई संसोधन बिल 2019 के विपक्ष में समर्थन करेगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि केंद्रीय एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों को धमकी दे रही हैं।
यदि वे भाजपा के संपर्क में नहीं आएंगे तो उन्हें चिटफंड घोटाला मामलों में जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी 26 जुलाई (शुक्रवार) को राज्यवयापी विरोध प्रदर्शन करेगी और भाजपा द्वारा ‘‘जुटाए गए’’ काले धन को वापस करने की मांग करेगी।
