Bollywood Actress Payal Rohatgi: सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट और कमेंट से अक्सर विवादों में रहने वाली फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी एक नए विवाद में फंस गई हैं। उन पर स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी अधिनियम के 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया है। युवक कांग्रेस के नेता चर्मेश शर्मा ने अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

मुंबई में भी मामला दर्ज कराने का आवेदन उधर, मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट इमरान मरचिया के समक्ष एक अधिवक्ता काशिफ खान ने भी गुरुवार को एक पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और मांग की कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया जाए। कहा कि मामले की जांच भी की जानी जरूरी है।

National Hindi News, 11 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

‘निजी शिकायत’ पर केस की मांग कोर्ट के समक्ष पेश शिकायत उनकी ‘निजी शिकायत’ है और इसकी पुलिस तभी जांच करती है जब कोर्ट इस पर आदेश देता है। अधिवक्ता ने कोर्ट से मांग की है कि अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म के आधार पर शत्रुता को बढ़ावा देने) के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए ओशिवारा उपनगरीय पुलिस को निर्देश दिया जाए।

अक्सर विवादों में रहती हैं  गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल रोहतगी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों, कमेंट्स और पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके कई बयान विवादों को जन्म दे चुके हैं। कई बार उनके खिलाफ लोगों ने आक्रोश भी जताया। दूसरी तरफ पायल रोहतगी का कहना है कि वह जो उचित समझती है वही बोलती हैं। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।