Accident At Yamuna Expressway Mathura: यमुना-एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक गंभीर हादसे की खबर है। आगरा से नोएडा जा रही प्राइवेट बस में अचानक पंचर हो गया और ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। जिसके चलते बस और कार के बीच बड़ा हादसा हो गया। इसमें पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगरा की ओर से जा रही बस का पहिया पंचर हो गया, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर तिरछी खड़ी हो गई। तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार बस से जाकर टकरा गई। देखते ही देखते कार और बस दोनों में भीषण आग लग गई। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। इसके चलते एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर गई। बस में सवार यात्रियों को बचा लिया गया। हालांकि, कार में सवार पांच यात्री जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। अभी तक कार में सवार मृतक लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।
सीएम योगी ने लिया मामले पर संज्ञान
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।