महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) जैसे आइकन का अपमान करने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा। छत्रपति शिवाजी महाराज को “पुराने समय का प्रतीक” बताने वाली उनकी टिप्पणी के लिए राज्यपाल को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें पद से हटाने की मांग की जा रही है।

महापुरूषों का अपमान मैं सपने में भी नहीं कर सकता- कोश्यारी

भगत सिंह कोश्यारी ने 6 दिसंबर को अमित शाह को लिखे पत्र में कहा, “छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) और श्री गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरूषों का अपमान करने की मैं सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता। आप जानते हैं कि मैं खेद व्यक्त करने या तुरंत माफी मांगने में संकोच नहीं करता, भले ही मैंने अनजाने में कोई गलती की हो।” इसके साथ ही राज्यपाल ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना भी उन पर तंज कसा।

उद्धव पर राज्यपाल ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Former Maharashtra chief minister Uddhav Thackeray) का नाम लिए बिना उन पर तंज कसते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, “जब कुछ बड़ी हस्तियां COVID-19 महामारी के दौरान घर पर रह रही थीं, तो मैं अपनी उम्र के बावजूद अपने पैरों पर महाराष्ट्र में ऊंचाई वाले किलों तक चला गया। मैंने उंचाई पर पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर या किसी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया।” राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में दिए गए उनके एक भाषण के कुछ अंश चुनिंदा तरीके से चुने गए और विवाद पैदा करने के लिए इस्तेमाल किए गए।

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, “कुछ लोगों ने आलोचना के संदर्भ में एक विश्वविद्यालय में मेरे पूरे भाषण का एक हिस्सा लिया, जो अतीत के आइकनों के संदर्भ में था और मैं उससे वर्तमान प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के लिए प्रयोग कर रहा था, जो युवाओं के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।” बीजेपी ने भी भगत सिंह कोश्यारी के बयान से खुद को अलग कर लिया है।

क्या कहा था राज्यपाल ने, जानें

बता दें कि नवंबर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को डी.लिट डिग्री प्रदान करने के बाद औरंगाबाद शहर में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कोश्यारी ने कहा था, “पहले जब आपसे पूछा जाता था कि आपका आइकन कौन है, तो जवाब जवाहरलाल नेहरू होगा, सुभाष चंद्र बोस और महात्मा गांधी लेकिन महाराष्ट्र में आपको कहीं और देखने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि यहाँ बहुत सारे आइकन हैं। जहां छत्रपति शिवाजी महाराज पुराने समय के हैं, वहीं अंबेडकर और नितिन गडकरी अब के हैं।”