बीजेपी से संबद्ध पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी कर्मचारी परिषद का दावा है कि कलकत्ता यूनिवर्सिटी अथॉरिटी ने कॉलेज स्ट्रीट कैंपस के एक कर्मचारी का तबादला महज इस वजह से कर दिया कि उसने इंस्टिट्यूट में ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया था। संगठन ने इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी को एक प्रतिनियुक्ति सौंपी है। बताया जा रहा है कि परिषद के सदस्य और नॉन टीचिंग स्टाफ प्रॉलोय दत्ता का तबादला कॉलेज स्ट्रीट कैंपस से नादिया जिले के हरिंगटा में कर दिया गया।
पीड़ित ने सुनाई आपबीती: पीड़ित कर्मचारी ने बताया, ‘‘मैं 6 साल से कुलपति के ऑफिस में काम कर रहा था। मैंने काफी लगन से काम किया। कुछ दिन पहले मैंने एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जिसमें मैंने जय श्रीराम का नारा लगाया था। अब मेरा तबादला हरिंगटा कर दिया गया है, जो मेरे घर से काफी दूर है। कुलपति को अपने कर्मचारी का तबादला करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मैंने कोई क्राइम नहीं किया है। मैंने उनसे अनुरोध भी किया था कि मेरा तबादला कैंपस के पास ही कर दिया जाए।’’
National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी समर्थित संगठन ने किया प्रदर्शन: इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी समर्थित संगठन पश्चिम बंगाल यूनिवर्सिटी कर्मचारी परिषद ने शुक्रवार (31 मई) को यूनिवर्सिटी परिसर में प्रदर्शन किया और श्रमिकों के लंबित महंगाई भत्ते की मंजूरी की मांग उठाई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। इस मामले में यूनिवर्सिटी की कुलपति से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।
जय श्रीराम को लेकर बंगाल में हो रहा बवाल: बता दें कि ‘जय श्रीराम’ के नारे को लेकर बंगाल में लगातार बवाल हो रहा है। इसकी शुरुआत तब हुई, जब 24 परगना जिले में जय श्रीराम के नारे लगाने वालों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फटकार लगाई थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद बीजेपी के आह्वान पर देश भर से ममता बनर्जी को जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड भेजे जा रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी को गेट वेल सून कार्ड भेजने की बात कही है।