Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी भारतीय इलेक्शन कमीशन ने नहीं किया है। माना जा रहा है कि चुनावी की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त आयोग कर सकता है। वहीं, राजनीतिक दल चुनावी समर में अपनी सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिए है, लेकिन इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि सर्वे कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे है। वहीं, सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी की वापसी सर्वे में दिखाई दे रही है। इस बीच एक टीवी डिबेट में सी-वोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवंत देशमुख ने कहा कि आप का तेजी के साथ गुजरात में ग्राफ बढ़ रहा है।

न्यूज 24 समाचार चैनल की एक डिबेट में सी-वोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवंत देशमुख ने कहा, ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है, शहरी इलाकों के बाद ग्रामीण इलाकों में मजबूत हो रही है।’ उन्होंने एंकर के एक सवाल पर कहा कि गुजरात में बड़ी तस्वीर तो ये उभर रही है कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस के लिए चुनौती बन गई है। बीजेपी गुजरात में सरकार बनाने जा रही है इसमें कोई शक नहीं है।

“कांग्रेस के लिए चुनौती बनी आप”

डिबेट के दौरान सी-वोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर यशवंत देशमुख ने आगे कि आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस को चुनौती दे रही है। गुजरात में लड़ाई दूसरे नंबर के लिए आप और कांग्रेस में टक्कर होगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आप ने निकाय चुनाव के दौरान गांधीनगर में 20 प्रतिशत के वोट पा गई, जबाकि वह गृहमंत्री अमित शाह का संसदीय क्षेत्र है। इस क्षेत्र से लालकृष्ण आडवाणी भी सांसद रह चुके हैं और यहां पर आप ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

‘पंजाब के बाद गुजरात में बढ़ रहा आप का ग्राफ’

उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव के बाद लगातार जिस तरह से अरविंद केजरीवाल लगे हुए है। उससे धीरे-धीरे गुजरात में आप का ग्राफ बढ़ा है। गुजरात में आम आदमी पार्टी 17-18 प्रतिशत पर ट्रेंड कर रही है। आप पहले शहरी इलकों में दिखाई दे रहा थी, लेकिन अब गांवों में धीरे-धीरे बढ़ रही है। बता दें कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है।