Jammu Kashmir Bus Accident: माता वैष्णो देवी मंदिर से लौट रही एक बस शनिवार शाम सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी है। अधिकारियों ने बताया कि बस दिल्ली जा रही थी और यह दुर्घटना जम्मू बस स्टैंड से करीब आठ किलोमीटर दूर मांडा के पास हुई। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पक्का डंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अधिकारी ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि एक मोड़ पर चालक ने बस पर से कंट्रोल खो दिया और बस खाई में गिर गई। इसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने आगे बताया कि 17 लोगों को बचाकर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में फायर एंड इमरजेंसी सविसेज, जेकेयूटी डिजास्टर रिस्पांड फोर्स, सिविल डिफेंस के जवान शामिल हुए। जिस जगह पर हादसा हुआ है। वहां पर ज्यादा अंधेरा होने की वजह से यह नहीं पता चल पा रहा था कि बस में कोई यात्री फंसा हुआ तो नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?

इस बस हादसे पर एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘मैं पीछे और पुलिसवालों ने पहले ही हमारी गाड़ी रोक दी थी। हम उधर से किसी तरह लिफ्ट लेकर यहां पर पहुंचे। आकर देखा कि यहां पर गाड़ी गिरी हुई है। पुलिस वाले यहां पर पहुंच गए थे और रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे थे। उन्होंने लोगों को बाहर निकालकर जीएमसी पहुंचाया। पुलिसवालों का काम काबिल-ए-तारीफ है। सीआरपीएफ वाले भी यहां पर आ गए और लोगों को जीएमसी भेजा। जब मैं यहां पर पहुंचा तो ज्यादातर लोगों को निकालकर जीएमसी भेजा जा चुका था।’

 पुंछ में सेना का वाहन 350 फीट गहरी खाई में गिरा

घायल लोगों की लिस्ट

इस हादसे में घायल होने वाले लोगों में 7 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं। इनकी पहचान अंजलि, नितेश, सुधीर माहेश्वरी, सुभाष, वृंदा, शुर्ति, ध्रुव, प्राची शर्मा , विनोद कुमार, कार्तिकेय त्रिपाठी, कल्याणी शर्मा, हिमांशु, श्रेया, संध्या, अक्षय, आतिश और आकांशा के तौर पर हुई है।

जम्मू-कश्मीर हादसे पर सीएम ने जताया दुख

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। जम्मू-कश्मीर के सीएम ऑफिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कटरा से दिल्ली जा रहे तीर्थयात्रियों को लेकर मांडा में हुई बस दुर्घटना से बहुत दुख हुआ। इस दुखद घटना में अपनी जान गंवाने वाले ड्राइवर के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’ पोस्ट में आगे कहा गया, ‘शुक्र है कि सभी घायल यात्री स्थिर हैं और उन्हें चिकित्सा सुविधा मिल रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। बचाव दल और अधिकारियों के त्वरित और सराहनीय प्रयासों के लिए उनका आभारी हूं। मेरा कार्यालय संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।’ बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा पढ़ें पूरी खबर…