महाराष्ट्र में एक यात्री बस और ट्रक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 35 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर मिली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा राज्य के धुले जिले निमगुल गांव के पास हुआ। घटना रविवार (18 अगस्त) देर शाम की है। फिलहाल सभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दोनों चालकों की मौत हुईः पुलिस अधिकारी के मुताबिक हादसा शहादा-दोंदायचा मार्ग पर देर रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ। यात्री बस औरंगाबाद की तरफ जा रही थी। हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की भी मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए धुले के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के वक्त अंधेरा होने से प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
National Hindi News, 19 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
[bc_video video_id=”5803004800001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 19 August 2019: बिहार से जुड़ीं सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें
महाराष्ट्र परिवहन सेवा की थी बसः बस महाराष्ट्र परिवहन सेवा की बताई जा रही है। बस धुले से औरंगाबाद की तरफ जा रही थी और कंटेनर विपरीत दिशा से आ रहा था। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। हादसे के चलते बस में कई लोग फंस गए, जिससे घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और प्रशासन ने घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। हादसे के चलते रोड पर लंबा जाम लग गया।