देश के कई हिस्सों इन दिनों बुल्डोजर के नाम से बड़े- बड़े अपराधियों के पसीने छूट रहे हैं पर इस सबसे बेखौफ कुछ शातिर बदमाश ऐसे भी हैं जिन्होंने बुल्डोजर ही चुरा लिया। उत्तर प्रदेश में चलने वाला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुल्डोजर गुंडे- माफियाओं पर तो कहर बरपा रहा है, लेकिन वहीं आगरा के एक थाने से बुल्डोजर चोरी हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
क्या है मामला- पूरा मामला आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र का है। मंगलवार (19 अप्रैल 2022) की शाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बुल्डोजर को रोककर उसके कागज मांगे, पर बुल्डोजर चालक और मालिक कोई भी कागज नहीं दिखा पाए तो पुलिस ने बुल्डोजर को सीज कर थाने में खड़ा करवा दिया। मंगलवार की रात करीब 8 बजे थाने में तैनात मुंशी ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि बुल्डोजर अपनी जगह से गायब था। उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी थानाध्यक्ष को दी।
बुल्डोजर की तलाश में जुटी पुलिस- पुलिस थाने से बुल्डोजर चोरी होने की बात बाहर आने पर फजीहत न हो इसलिए अधिकारियों के निर्देश पर थाना पुलिस ने तुरंत चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस की जांच में पता चला कि बुल्डोजर चालक मुस्तकीम और उसका मालिक भूरा सिंह चुपचाप रात को थाने से बुल्डोजर ले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज की और बुल्डोजर की तलाश में जुट गई। जब पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो वहां बुल्डोजर खड़ा हुआ था लेकिन दोनों आरोपी फरार थे।
पुलिस पर उठे सवाल- इस खबर के सामने आने के बाद से जिसने भी ये सुना कि पुलिस थाने से ही बुल्डोजर चोरी हो गया है वो हैरान रह गया। कई लोग इस चोरी में पुलिस का ही हाथ बता रहे हैं और पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि थाने में रखा होने के बाद बुल्डोजर की चाभी तो पुलिस के कब्जे में थी, ऐसे में वो मालिक तक कैसे पहुंची? आखिर पुलिस को बुल्डोजर ले जाने की भनक कैसे नहीं लगी जबकि थाने का गेट भी एक है।