दक्षिणी दिल्ली के राजू पार्क में छत से कूदने से एक सांड की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांड इमारत की चौथी मंजिल पर चढ़ गया था और लोगों की भीड को देखकर कहीं से रास्ता नहीं मिलने पर वह छत से कूद गया। इस हादसे में उसकी गर्दन और पैर टूट गए और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। घटना खानपुर विधानसधा की बताई जा रही है। बता दें कि इस हादसे में पुलिस और दक्षिणी नगर निगम की लापरवाही भी सामने आ रही है। सथानीय और गोसेवा दल की मदद से सांड का अंतिम संस्कार किया गया।
क्या है मामलाः बता दें कि घटना गुरुवार (29 अगस्त) की रात की है। स्थानीय निवासी के अनुसार शाम के करीब 6 बजे सांड इलाके के एक इमारत पर चढ़ गया और वह वहां से निकल नहीं पा रहा था। तभी लोगों की भीड़ इमारत में जमा हुई और सांड का वीडियो बनाने लगे। बताया जा रहा है कि सांड लोगों की भीड़ और मोबाइल का फ्लैश लाइट देखकर घबरा गया। घबराहट में उसने छत से ही छलांग लगा दी। लोगों के अनुसार सांड इमारत के बगल वाली छत पर गिरा और काफी देर तक तड़पता रहा जिसके बाद अंत में दम तोड़ दिया। सथानीयों का आरोप है कि पुलिस को जानकारी देने के बावजूद भी वह मौके पर पहुंच कर निगम का कार्य बता कर अपना पल्ला झाड़ दिया। वहीं निगम को जब जानकारी दी गई तो वह इस काम को पुलिस का काम बताया।
National Hindi Khabar, 31 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें
गोसेवा दल और स्थानीयों ने की अंतिम संस्कारः बता दें कि पुलिस और नगर निगम का पल्ला झाड़ने के बाद स्थानीयों के साथ गोसेवा दल सामने आई और मरे पड़े सांड के शव को छत से उतारा। दल ने लोगों से करीब पांच हजार रुपए जमा किए और क्रेन की मदद से सांड को नीचे उतरवाया। बता दें कि दल ने सांड का अंतिम संस्कार भी किया। वहीं इस मामले में पल्ला झाड़ नगर निगम ने अपनी सफाई पेश की और गलती को स्वीकार किया।