उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साल की बच्ची अनजाने में एक बड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बच्ची मोबाइल के चार्जर से खेल रही थी। खेलते-खेलते उसने चार्जर की पिन मुंह में डाल ली। इस दौरान पावर स्विच ऑन था, जिसके चलते बच्ची को करंट लग गया और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान शेहवर पिता के रूप में हुई। घटना बुलंदशहर के जहांगीराबाद की बताई जा रही है।
इफ्तारी की दावत पर आई थी नानी के घरः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजिया अपनी दो साल की बेटी शेहवर के साथ बीते शुक्रवार (17 मई) को अपने ससुराल से मायके आई थी। बताया जा रहा है कि रजिया बेटी के साथ रमजान में अपनी मां के यहां इफ्तारी की दावत के लिए आई थी। शनिवार (18 मई) को शेहवर हादसे की शिकार हो गई, उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस संबंध में फिलहाल कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
जांच के लिए रिपोर्ट के इंतजार में पुलिसः जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ अखिलेश प्रधान ने मीडिया से बातचीत में परिजनों की तरफ से संपर्क नहीं किए जाने के चलते मामला दर्ज नहीं करने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि कोई रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर जांच की जाएगी।
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इस्तेमाल में सावधानी जरूरीः मोबाइल फोन का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक किया जाना बेहद जरूरी है। बैटरी ओवर चार्जिंग की वजह से ब्लास्ट, ईयरफोन से करंट लगने, चार्जर चबाने से मौत होने के कई मामले पहले भी आ चुके हैं। इस्तेमाल के बाद मोबाइल या लैपटॉप आदि के चार्जर को स्विच बोर्ड से अलग करना और स्विच ऑफ करना बेहद जरूरी है। लगातार चार्ज होते रहने से भी डिवाइस को नुकसान पहुंचता है और दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
