Building Collapse In Lucknow: लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक इमारत ढह गई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई। इमारत में दवा का एक गोदाम बताया जा रहा है। पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक 28 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।

हरमिलाप नाम की तीन मंजिला इमारत गिरी है। इसमें दवाओं का कारोबार होता था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं। इमारत गिरने की जानकारी मिलने के बाद में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे हादसे वाली जगह पर पहुंची। इस हादसे में अब तक 28 लोगों को इमारत के मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु हॉस्पिटल भेजा गया है।

सीएम आदित्यनाथ ने मामले का लिया संज्ञान

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढहने के हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों को तत्काल समुचित उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

रक्षा मंत्री ने किया ट्वीट

ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी इमारत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

यह बिल्डिंग राकेश सिंघल की है। उन्होंने इसे किराये पर लिया था। इस इमारत में कई कंपनियों के गोदाम थे। शनिवार को बेसमेंट में काम शुरू होगा। इसी बीच अचानक इमारत झुक गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते, पूरी इमारत ढह गई।