बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती ने बुधवार (20 जुलाई) को राज्यसभा में बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने दयाशंकर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। मायावती ने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में नहीं रखा जाना चाहिए। उन्होने कहा, ‘आजतक मैंने अपने भाषण में किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने मेरे लिए नहीं अपनी बहन, बेटी के बारे में बोला है। मुझे पूरा देश अपनी बहन मानता है।’

Read Also: दयाशंकर सिंह का बयान सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मायावती ने आगे कहा, ‘दयाशंकर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए वर्ना अगर लोग सड़क पर हिंसा करने के लिए उतर आए तो मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी। ‘


अरुण जेटली का मिला साथ: दयाशंकर सिंह के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली भी थे। उन्होंने कहा कि वह खुद इस मुद्दे पर नजर रखेंगे। मायावती ने साथ देने के लिए अरुण जेटली का शुक्रिया भी अदा किया। इससे पहले भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने भी दयाशंकर सिंह के बयान की आलोचना करते हुए माफी मांगी थी। इसके बाद दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

https://www.youtube.com/watch?v=sEVPVjxKMRo&feature=youtu.be