सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक बांग्लादेशी नागरिक की हत्या के मामले में अपने एक अधिकारी समेत सात लोगों को निलंबित कर दिया है। उक्त बांग्लादेशी नागरिक पर सोना तस्करों के गिरोह का सदस्य होने का संदेह है। बीएसएफ ने इस मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं। बीएसएफ सूत्रों ने सोमवार (16 मई) को इसकी जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि उक्त घटना बीती 14 मई को राज्य के नदिया जिले में बानपुर सीमा चौकी के पास हुई। उस समय संदिग्ध तस्करों के एक गिरोह ने बीएसएफ के गश्ती दल को घेर लिया था। जवानों ने उनको तितर-बितर करने के लिए फायरिंग की थी। लेकिन बाद में एक घायल युवक ने सीमा पार करने के बाद दम तोड़ दिया था। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जांच चलने तक 113वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट समेत सात जवानों को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीएसएफ का गश्ती दल सोना तस्करों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बारे में मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई कर रहा था। यह घटना ऐसे समय हुई जब बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा बार्डर गार्ड्स बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ सालाना बैठक के सिलसिले में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ढाका में हैं।