बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज इंटर (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना नंबर चेक कर सकते हैं। इस बार बीएसईबी इंटर की परीक्षा में 10,51,948 छात्रों ने सफलता हासिल की है। कुल सफल छात्रों का प्रतिशत 83.70% है जो पिछले वर्ष के 80 प्रतिशत से 3.70 प्रतिशत अधिक है। हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर स्कोर किया है. इस साल लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है।

लड़कियों ने लड़कों से बेहतर स्कोर किया

हर साल की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर स्कोर किया है। इस साल लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम- साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स/ह्यूमैनिटीज में टॉप किया है। कॉमर्स टॉपर सौम्या शर्मा ने 95 प्रतिशत हासिल किया, जबकि साइंस टॉपर आयुषी नंदन ने 94.8 प्रतिशत अर्जित किया है। वहीं कला/मानविकी स्ट्रीम में मोहद्दिसा को 95 प्रतिशत के साथ नंबर 1 रैंक मिला। बोर्ड अब तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स को एक लाख रुपये, एक किंडल और लैपटॉप इनाम में देगा।

स्क्रूटनी के लिए उम्मीदवार आज से 23 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख (compartment exam date) इसी हफ्ते घोषित की जाएगी और रिजल्ट मई में घोषित किया जाएगा।

इन छात्रों को किया जायेगा पास

यदि कोई छात्र एक विषय में केवल 8 प्रतिशत से अधिक अंक या दो विषयों में प्रत्येक में 4 प्रतिशत अंक से फेल होता है, तो उसे शॉर्ट अंक दिए जाएंगे और उसे पास किया जायेगा। साथ ही इसके अलावा अगर किसी ने कुल मिलाकर 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन केवल एक विषय में 10 प्रतिशत या उससे कम अंकों से असफल रहा है और किसी अन्य नियम के तहत उत्तीर्ण होने की अनुमति नहीं दी जा रही है, तो उसे उत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।

वहीं दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर मिलेगा। जबकि तीसरा स्थान हासिल करने वाले छात्रों को 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा।