कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा एक वीडियो सामने आने के बाद खासी मुश्किल में पड़ गए हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि वे एक पुलिस अधिकारी से हासन जिले के एक हत्याकांड में कुछ हिंदू युवकों को प्रताड़ित नहीं करने के लिए कह रहे हैं। वीडियो फुटेज में येदियुरप्पा को हासन जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार शाहपुरवाद से फोन पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आप पहले ही 14-15 हिंदू युवकों को गिरफ्तार कर चुके हैं। कुछ और को भी प्रताड़ित किया जा रहा है।

कृपया भविष्य में ऐसी चीजें न करें। यह सहीं नहीं होगा। आर्सिकेरे में हालात बिगड़ सकते हैं, शांति भंग हो सकती है।’ फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो को कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश कलप्पा ने शेयर किया है। उन्होंने येदियुरप्पा पर हत्या के मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश का आरोप लगाया। कलप्पा ने येदियुरप्पा पर एसपी को धमकी देने का भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस अधीक्षक तो केवल अपना काम करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक सेवक के तौर पर भाजपा नेता गलत चीजें कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘स्पष्ट संकेत है कि येदियुरप्पा जांच को प्रभावित करना चाहते हैं।’ अर्सिकेरे में 29 मई को 24 साल के इमैनुअल वरुण की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी। घटना के बाद कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। पुलिस ने बताया कि युवकों के दो समूहों के बीच झगड़े के कारण हत्या हुई और इसमें कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है।

पुलिस के मुताबिक, वरुण के एक दोस्त का शहर में एक जिम चलाने को लेकर एक शख्स से झगड़ा था जो इस हत्याकांड में गिरफ्तार हुआ था। हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और अपराध के बाद भड़की हिंसा को लेकर 13 अन्य को भी हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में से कुछ हिंदू संगठनों के साथ जुड़े बताए जाते हैं। एसपी ने कहा, ‘हमने सभी गिरफ्तारियां मौजूदा सबूतों के आधार पर कीं। हमारे पास हिंसक घटनाओं के वीडियो फुटेज हैं जिसमें गिरफ्तार आरोपी शामिल थे।’
विधान परिषद सदस्य भानु प्रकाश के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में शाहपुरवाद से मुलाकात की थी और शिकायत की थी कि पुलिस ने इस मामले में कुछ बेगुनाहों को गिरफ्तार किया है।