उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए देख लिया था। इसके बाद आरोपी ने धारदार हथियार से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना में युवती की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों को मंजूर नहीं था रिश्ता : एसएचओ ने बताया कि मृतक लड़की और युवक का प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के घरवाले इसके खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि युवक दूसरे समुदाय से संबंध रखता है। पुलिस ने बताया कि युवती के भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पीड़ित युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों और आरोपी की पहचान सुरक्षा कारणों के चलते छिपाकर रखी गई है।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
तेज धार हथियार से किया हमलाः पुलिस ने बताया कि मंगलवार (23 अप्रैल) शाम करीब 6 बजे लड़की और युवक को उसके भाई ने एक साथ देख लिया। इसके बाद वह गुस्से से आग बबूला हो गया। बताया जा रहा है कि पहले आरोपी की युवक से बहस हो गई, जिसके बाद उसने युवक पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद युवक किसी तरह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद आरोपी ने अपनी बहन के साथ हाथापाई की। वह घर की तरफ भागने लगी, लेकिन आरोपी ने पीछा करते हुए उस पर कई बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
खून से लथपथ था शरीरः पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जब हम घर पहुंचे तो लड़की का शरीर खून से लथपथ था। उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। हमले के दौरान उसकी भाभी घर पर मौजूद थी, लेकिन वह उसकी मदद नहीं कर सकी। एसएचओ ने बताया कि वैसे गांव में किसी तरह का तनाव नहीं है, लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

