शुक्रवार को टीवी एंकर अमन चोपड़ा के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इस एक्शन के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स और उनके समर्थक, ट्विटर पर भड़क गए हैं। यूजर्स लगातार अकाउंट को फिर से बहाल करने की मांग करने लगे।
अमन चोपड़ा न्यूज 18 इंडिया टीवी चैनल के एंकर हैं और ‘देश नहीं झुकने देंगे’ नाम से एक डिबेट शो भी करते हैं। शुक्रवार को उनका अकाउंट ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद ट्विटर पर #BringBackAmanChopra ट्रेंड करने लगा। अकाउंट को दोबारा बहाल की मांग को लेकर नेता से लेकर पत्रकार तक ट्विटर को निशाने पर लेने लगे।
इस मामले को लेकर पत्रकार @AshokShrivasta6 ने लिखा कि कल अमन चोपड़ा के प्रोग्राम का ‘सिंघु को सीरिया किसने बनाया’ टाइटल था। इस टाइटल के कारण अमन का ट्विटर अकाउंट 12 घण्टे के लिए सस्पेंड कर दिया गया। तो क्या अब न्यूज चैनल्स के प्रोग्राम्स के टाइटल भी ट्विटर सेंसर करेगा?
कल @CNNnews18 पर @AmanChopra_ के प्रोग्राम का ये टाइटल था। और इस टाइटल के कारण अमन का ट्विटर अकाउंट 12 घण्टे के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
तो क्या अब न्यूज़ चैनल्स के प्रोग्राम्स के टाइटल भी @Twitter सेंसर करेगा ? pic.twitter.com/69EL7O8zX8— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) October 22, 2021
इसी को लेकर भाजपा नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने भी अमन चोपड़ा के सपोर्ट में ट्वीट किया। कपिल ने लिखा- अमन चोपड़ा का अकाउंट निलंबित कर दिया है। यह केवल अनुचित और अस्वीकार्य है।
लेखक @ShefVaidya ने लिखा- ट्विटर इतना फासीवाद क्यों है? अमन चोपड़ा का अकाउंट क्यों सस्पेंड किया? क्या उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार नहीं है?
सोशल मीडिया यूजर @SonuKum27300029 ने इस हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा- सिंघु बॉर्डर पर होने वाले हत्या पर सवाल उठाने पर ट्विटर ने राष्ट्रवादी पत्रकार अमन चोपड़ा की आवाज दबाने की कोशिश की। आखिर ऐसा कब तक चलेगा?
एंकर का सपोर्ट करते हुए @sahumahesh324 ने कहा- अमन चोपड़ा जी ऐसा कोई शब्द नहीं लिखते, जिससे किसी को ठेस पहुंचे या जनता भड़के। उनकी प्रत्येक लेखनी राष्ट्रहित व देश हित में होता है। उनका ट्विटर बंद करना कहां तक न्याय संगत है।
एक अन्य यूजर @MrSKChoudhary1 ने लिखा- सत्य की आवाज दबाई जा रही है, अमन चोपड़ा जी का एकाउंट शीघ्र पुनर्स्थापित हो।
बताया जा रहा है कि अमन चोपड़ा का अकाउंट सिंघु बॉर्डर पर किए गए एक डिबेट कार्यक्रम के कारण सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि इस मामले को लेकर अमन चोपड़ा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।