27 फरवरी को पाकिस्तानी वायु सेना द्वारा भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन के साथ ही दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। इस वक्त सीमा पर दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। ऐसे में चर्चा होने लगी है कि अगर जंग हुई तो किसी देश का पलड़ा भारी रहेगा। आइए हम आपको भारत-पाकिस्तान की वायुसेना की ताकत से रूबरू कराते हैं…

भारत या पाकिस्तान किसकी वायुसेना दमदार: 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव जारी है। ऐसे में ग्लोबल फायरपावर (जीएफपी) के मुताबिक जानते हैं दोनों देशों की वायुसेना की ताकत।

IAF मिराज 2000, फोटो सोर्स- भारतीय वायु सेना

भारतीय वायुसेना
कुल एयरक्राफ्ट: 2185
फाइटर्स: 590
अटैक: 804
ट्रांसपोर्ट्स: 708
ट्रेनर्स: 251
कुल हेलीकॉप्टर: 720
लड़ाकू हेलीकॉप्टर: 15

साउथवेस्ट एशिया में पाकिस्तानी एयरफोर्स का एफ-7, फोटो सोर्स- US.Air Force photo/Wikipedia

पाकिस्तानी वायुसेना
कुल एयरक्राफ्ट: 1281
फाइटर्स: 320
अटैक: 410
ट्रांसपोर्ट्स: 296
ट्रेनर्स: 486
कुल हेलीकॉप्टर: 328
लड़ाकू हेलीकॉप्टर: 49

ग्राफिक्स से समझें दोनों देशों की वायु सेना की ताकत, फोटो सोर्स- इंडियन एक्सप्रेस

अब तक का घटनाक्रम : 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयर स्ट्राइक में जैश के करीब 350 आतंकी मारे गए। गौरतलब है कि 1971 के युद्ध के बाद यह पहला मौका था, जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया। भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया और नौशेरा व पुंछ सेक्टर में घुस आए। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने उन्हें खदेड़ दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

14 फरवरी को हुआ था आत्मघाती हमला: गौरतलब है कि 14 फरवरी को श्रीनगर से करीब 20 किलोमीटर दूर पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि शहीदों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।