एक्टर संजय दत्त ने रविवार (15 सितंबर) को केंद्रीय नितिन गडकरी से नागपुर में उनके घर पर मुलाकात की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले संजय दत्त और नितिन गडकरी का मिलना काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि संजय किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने की बात को पहले ही सिरे से नकार चुके हैं।
राजनीतिक पार्टी में शामिल न होने की कही बातः बता दें हाल ही में आरएसपी ( राष्ट्रीय समाज पक्ष) के प्रमुख और पशुपालन मंत्री महादेव जानकर ने दावा किया था कि एक्टर संजय दत्त उनकी पार्टी का हिस्सा बनेंगे। लेकिन बाद में खुद संजय आगे आए और उन्होंने किसी भी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा न बनने पर सफाई दी। उन्होने कहा,’ मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। महादेव जानकर मेरे अच्छे दोस्त हैं और भाई हैं और मैं उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
Maharashtra: Actor Sanjay Dutt paid a courtesy visit to Union Minister of Road Transport & Highways, Nitin Gadkari, at his residence in Nagpur, earlier today. pic.twitter.com/H7qd30Z1BL
— ANI (@ANI) September 15, 2019
समाजवादी पार्टी की ली थी सदस्यताः बता दें साल 2009 में संजय ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। पार्टी ने उन्हें लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर उतारा था, हालांकि उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई के चलते उन्हें अपनी उम्मीदवारी से पीछे हटना पड़ा था। इसके बाद संजय ने सपा पार्टी से भी किनारा कर लिया था।
बता दें संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे। सुनील दत्त महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार थे। उन्होने कांग्रेस पार्टी के लिए कई बार लोकसभा चुनाव लड़े। वहीं उनकी बहन प्रिया दत्त भी कांग्रेस पार्टी का हिस्सा हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान संजय अपनी बहन के लिए कैंपेनिंग करते नजर आए थे। गौरतलब है कि संजय आखिरी बार धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म प्रस्थानम जो बहोत जल्द रिलीज होने वाली है। इसके अलावा संजय पानीपत, सड़क 2 में भी नजर आएंगे।