सीबीएसई, ICSE के साथ-साथ उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, जो कि मार्च 2023 तक चलेंगी। ऐसे में नोएडा के कुछ बच्चों ने उत्तर प्रदेश पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि हमारी मदद की जाए हम पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। दरअसल, ये बच्चे शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में बजने वाले डीजे के शोर से परेशान हैं।

डीजे के शोर से परेशान बच्चे

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-51 में अपने परिवार के साथ रहने वाले सौरभ इस बार दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं। सौरभ बताते हैं कि हमारे सेक्टर-51 में लगभग 12 बैंक्वेट हॉल हैं, जिनमें आए दिन शादियां होती रहती हैं। ऐसे में एग्जाम की तैयारी में काफी परेशानी होती है। डीजे पर काफी तेज आवाज में देर रात तक गाने बजाए जाते हैं जिससे डिस्ट्रैक्शन होता है और पढ़ाई नहीं हो पाती है। सौरभ की शिकायत है कि रात को भी पढ़ाई के दौरान लाउडस्पीकर पर गाने देर रात तक बजते ही रहते हैं जबकि नियम है कि रात के दस बजे के बाद गाने नहीं बजाने हैं।

तेज आवाज में बजने वाले गानों से होती है दिक्कत

इसी तरह एक और स्टूडेंट श्रेया का कहना है कि तेज आवाज पर डीजे और लाउडस्पीकर पर बजने वाले गानों से हमारी पढ़ाई और रिजल्ट पर असर पड़ता है। हम पढ़ नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पापा को बताया है तो उन्होंने शिकायत दी है। शादी समारोह में नियमों का पालन न होने से हमें परेशानी होती है। हम पुलिस से आग्रह करते हैं कि हमारी समस्या को दूर करें।

पुलिस में की शिकायत

नोएडा सेक्टर-51 के महासचिव संजीव कुमार बताते हैं कि नियम के अनुसार रात के दस बजे के बाद डीजे, लाउडस्पीकर नहीं बजने चाहिए। दिन के समय भी आवासीय परिसर में 55 डेसीबल और रात के समय 45 डेसीबल से ज्यादा आवाज नहीं होनी चाहिए। शादी समारोह में इन सभी नियमों को अनदेखा किया जा रहा है। संजीव बताते हैं कि हमने पुलिस और नोएडा प्राधिकरण में शिकायत की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। बच्चों की परेशानी का कोई समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं। वहीं, नोएडा सेक्टर-49 थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने कहा कि हम कार्रवाई करेंगे। बच्‍चों और निवासियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। शोर को कंट्रोल किया जाएगा।