मुंबई के प्रतिष्ठित बीएमसी चुनाव में महायुति के बीच सीटों के बंटवारे के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एकनाथ शिंदे की पार्टी को ‘अमित शाह की शिवसेना’ बता दिया। उन्होंने कहा कि ‘अमित शाह की शिवसेना’ को बीजेपी के सामने गिड़गिड़ाकर सीटें मांगनी पड़ रही हैं।

संजय राउत ने कहा, “अभी तक हमेशा ऐसा होता था, मुंबई और महाराष्ट्र में कि शिवसेना हमेशा बड़ा भाई रहा… मुंबई में शिवसेना बीजेपी को सीटें देती थी, लेकिन यह पहली बार हुआ है अमित शाह की जो शिवसेना है उनको बीजेपी के सामने गिड़गिड़ाकर सीटें मांगनी पड़ रही हैं। ये शिवसेना नहीं है, इसे हम शिवसेना नहीं मानते…”

शिवसेना यूबीटी नेता ने आगे कहा, “ये बीजेपी के सामने घुटने पर है कि हमें कुछ सीटें दीजिए… ऐसा शिवसेना के इतिहास में कभी हुआ नहीं… ये इसलिए हुआ है क्योंकि बीजेपी के साथ जो शिवसेना है, वो नकली है, वो अमित शाह की शिवसेना है, इसलिए हो रहा है।”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में बीजेपी ने जब-जब संघर्ष की भूमिका ली है, तब-तब हमने उनको छोड़ दिया है। क्योंकि हम शिवसेना है, हम अकेले चुनाव मैदान में गए, चाहे बीएमसी हो गया महाराष्ट्र का चुनाव हो…लेकिन बीजेपी के सामने कभी घुटने नहीं टेके। ये महाराष्ट्र के स्वाभिमान की बात है।”

यह भी पढ़ें: हाथ बंधे, चेहरा ढका: एक गैंगस्टर पुणे नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने गया, लेकिन…