BLO Suicide Case: समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि BLO पर जबरदस्ती का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि SIR के लिए बीजेपी को इतनी जल्दीबाजी क्यों हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार शादियां हो रही हैं। इस वक्त सब लोग व्यस्त हैं। लेकिन, इनको इससे मतलब नहीं है। फार्म भरने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मियों को सहायक बनाया गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि कल मैं फतेहपुर गया था, वहां मुझे पता चला कि सुपरवाइजर पर सरकार दबाव बना रही थी। इस वजह से उन्होंने सुसाइड कर लिया है। SIR को लेकर आखिर इतनी जल्दी क्यों हैं? सपा चीफ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग कह रहे हैं कि चुनाव आयोग के हाथ खून से रंगे हैं। उन्होंने SIR, को बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत की साजिश बताया।

सपा चीफ ने कहा कि एसआईआर के मुद्दे पर संसद के बाद सड़क पर समाजवादी पार्टी उतरेगी। वहीं, अखिलेश यादव ने मलिहाबाद के मृतक बीएलओ विजय कुमार वर्मा की पत्नी संगीता को दो लाख रुपये की मदद दी।

वहीं, बीएलओ आत्महत्या मामले पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं सभी बीएलओ से अपील करता हूं कि वे पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाएं। निराश या हताश होने की कोई ज़रूरत नहीं है। बीएलओ हमारे लोकतंत्र के लिए ज़रूरी हैं और हम एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं। ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। सभी को आत्मविश्वास के साथ काम करना चाहिए। यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत चल रही है और सभी की भागीदारी से इसे सही ढंग से आगे बढ़ाना चाहिए…”

बीजेपी सांसद रवि किशन ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के खिलाफ एसआईआर के विरोध में कहा, “वहां (पश्चिम बंगाल) में सबसे ज्यादा बोगस वोटर हैं इसलिए वे लोग विरोध कर रहे हैं, वहां बांग्लादेशी बहुमत हैं। वे (ममता दीदी) डर क्यों रही हैं? सर को पार्टी के समर्थन में जाना चाहिए। बिहार में 65 लाख बोगस वोटर निकले हैं, वहां (पश्चिम बंगाल) 1 करोड़ से ज्यादा बोगस वोटर निकलेंगे…”

अखिलेश यादव ने एक दिन पहले सभी विपक्षी दलों के साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों से अपील की थी कि वे एकजुट हों और भाजपा के वोट काटने के षड्यंत्र का पर्दाफाश करें। जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्मा करेगी। इसलिए हमारी प्रत्येक देशवासी से अपील है कि सारे काम छोड़कर एसआईआर की घपलेबाजी को रोकें।

यह भी पढ़ें- अमर सिंह की बेटियों पर टिप्पणी मामले में आजम खान बरी, नहीं गए अदालत तो इस तरह हुई सुनवाई

सपा चीफ ने एसआईआर पर कहा था कि ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत, जमीन, मकान, राशन, जाति और आरक्षण से नाम काटा जाएगा। फिर बात खातों और मध्यवर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी। यह देशवासियों के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश है, जो अंग्रेजों की गुलामी से भी खराब स्थिति में ले जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा से लोगों को होशियार रहने की जरूरत है। जो वादे करती है वह पूरे नहीं करती है। पीडीए के बढ़ते जनाधार को लेकर भाजपा को डर सता रहा है। भाजपा ने एसआईआर का काम शुरू कराया तो हमने जाति जनगणना की बात रखी, लेकिन भाजपा जानती है, इससे उसका नुकसान होगा। इस लिए नहीं कराया। बिहार चुनाव में पीडीए हारा नहीं उसे हराया गया है।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद के बेटे आबान के खिलाफ यूपी पुलिस ने क्यों दर्ज की एफआईआर?