उत्तर प्रदेश के भदोही में एक पटाखा व्यवसायी के घर विस्फोट होने से 13 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। इस घटना में तीन लोगों के घायल होने के साथ ही कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी खबर आ रही है। जानकारी के धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के दो मकान भी ढह गए।
कहां हुआ हादसा: बता दें कि चौरी क्षेत्र के रोटहां गांव में रहने वाले इरफान मंसूरी पटाखे बेचने और बनाने का काम करता था। उसने अपने मकान में ही पटाखों की दुकान खोल रखी थी। वहीं जानकारी के मुताबिक मकान के पिछले हिस्से में कालीन बुनाई का कारखाना भी चलता था। विस्फोट दोपहर करीब 12 बजे हुआ। जिसमें इरफान सहित तीन बुनकरों की मौके पर ही मौत हो गई।
400 मीटर दूर तक गिरा सामान: धमाका इतना भीषण था कि करीब 400 मीटर तक सामान उड़कर गिरा। इसके साथ ही धमाके में इरफान के पड़ोसी मुदस्सिर के मकान सहित एक और मकान भी ढह गया। वहीं पुलिसे ने ढाई बजे तक करीब दस शवों को मलबे से बाहर निकाला था।
पहले भी हो चुके हैं हादसे: बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी एक हादसा हुआ था जिसमें करीब चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं चार जून को लखनऊ के काकोरी इलाके में भी विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गवांई थी। ये सभी ब्लास्ट पटाखे के कारण ही हुए थे।

