West Bengal News: पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर इलाके में टीएमसी कार्यकर्ता के घर बम धमाका। पुरबा मेदिनीपुर सीमा के भूपति नगर थाने के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार (2 दिसंबर) की रात विस्फोट हुआ। इस घटना में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी।

प्रभारी अधिकारी भूपति नगर काजल दत्ता ने बताया, “पुरबा मेदिनीपुर में टीएमसी बूथ अध्यक्ष के आवास पर धमाका। मौके से तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।”

TMC बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में विस्फोट: पश्चिम बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर जिले के अर्जुन नगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर में शुक्रवार देर रात विस्फोट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। जोरदार धमाके में बूथ अध्यक्ष का पूरा घर ढह गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है।

गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की रैली होनी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कांठी के भगवानपुर-2 प्रखंड के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के नरयविला गांव में शुक्रवार रात धमाका हुआ।

BJP नेता शुभेंदु अधिकारी ने की NIA जांच की मांग: हादसे के बाद घटनास्थल के कुछ फोटो बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने टि्वटर पर शेयर किए। तस्वीरों में तृणमूल नेता का घर तहस नहस नजर आ रहा था। बीजेपी नेता ने इस मामले में एनआईए जांच की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी ने ट्वीट किया, पुरबा मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में टीएमसी नेता के घर पर हुए ब्लास्ट में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। टीएमसी के राजकुमार मन्ना उस वक्त बम बना रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ था। मैं एनआईए से इस मामले की जांच की चाहता हूं।”

बीजेपी नेता ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “टीएमसी बूथ के अध्यक्ष राजकुमार और दो अन्य लोगों की कल शाम तत्काल बम बनाते समय मृत्यु हो गई। इन बमों को कोंटाई में फेंकने का इरादा था। बम पश्चिम बंगाल के सबसे सफल कुटीर उद्योग उत्पाद हैं और पूरे बंगाल में टीएमसी नेताओं के घरों में व्यापक रूप से उत्पादित किए जाते हैं।”