भारतीय जनता पार्टी ने साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मंथन शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से की है। बीजेपी की नजर इस बार के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश की उन सीटों पर हैं जो साल 2019 के लोक सभा चुनाव में वो नहीं जीत पाई थी। इनमें से दो सीटें वो उपचुनाव में फिर जीत गई एक आजमगढ़ तो दूसरी रामपुर दोनों ही सीटों पर सपा का कब्जा था। इस बात को देखते हुए बीजेपी नेतृत्व ने सबसे पहले उत्तर प्रदेश की उन सीटों पर नजरें डाली हैं जहां वो जीत हासिल नहीं कर पाए थे। उपचुनाव में दो सीटें जीत लेने के बाद यूपी में अब सिर्फ 14 सीटें ही ऐसी बची हैं जिनपर बीजेपी का झंडा नहीं है।
बीजेपी ने इन 14 सीटों को भी अपने पाले में लाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बीजेपी ने बुधवार को एक बैठक की और इस बैठक में उत्तर प्रदेश की बाकी बची 14 सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी नरेश बंसल को दी गई है। नरेश बंसल उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश की उन 14 सीटों पर बीजेपी का भगवा लहराने की जिम्मेदारी दी गई है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं नरेश बंसल जिन्हें बीजेपी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
महज 8 वर्ष की उम्र में आरएसएस से जुड़े नरेश बंसल
नरेश बंसल का जन्म 3 फरवरी 1955 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। महज 8 साल की उम्र में ही बंसल राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ से जुड़ गए थे। बंसल की शुरुआती शिक्षा देहरादून नगर पालिका के स्कूल से हुई उन्होंने इंटरमीडिएट भी देहरादून से ही किया। महज 14 वर्ष की उम्र में ही बंसल ने संघ का प्राथमिक शिक्षा वर्ग किया। बाद में संघ के तृतीय वर्ष का शिक्षण नागपुर में लिया। उन्होंने देहरादून के डीएवी कालेज से एमकॉम किया था।
श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय रहे बंसल
नरेश बंसल श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में पूरी तरह से सक्रिय रहे थे। बंसल ने प्रतिबंधित रामनवमी की शोभायात्रा काफी संघर्षों के बाद शुरू की थी और साल 1989 में श्रीराम शिला पूजन समिति के नगर संयोजक बने थे और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के समय उत्तराखंड संवाद समिति के कोषाध्यक्ष रहे।
उत्तराखंड के गठन के बाद कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया
नरेश बंसल ने उत्तराखंड के गठन के बाद नवंबर 2002 से 2009 तक प्रदेश चार नवंबर 2002 से 2009 तक प्रदेश संगठन महामंत्री के पद पर बने रहे और साल 2009 से साल 2012 तक तत्कालीन प्रदेश बीजेपी सरकार में आवास विकास परिषद के अध्यक्ष बनाए गए इस दौरान वो बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य रहे।
बंसल को इन 14 सीटों पर बीजेपी को जिताने की मिली है जिम्मेदारी
सहारनपुर – बसपा
बिजनौर – बसपा
नगीना – बसपा
मुरादाबाद- सपा
संभल – सपा
अमरोहा- बसपा
मैनपुरी – सपा
अंबेडकर नगर- बसपा
रायबरेली – कांग्रेस
जौनपुर – बसपा
गाजीपुर – बसपा
श्रावस्ती- बसपा
लालगंज- बसपा
घोषी – बसपा
लोकसभा चुनावों में स्टार प्रचारक होते थे नरेश बंसल
नरेश बंसल ने केंद्र सरकार के आदेश पर साल 2012 में राज्यसभा के लिए नामांकन किया था लेकिन बाद में कुछ कारणों से नाम वापस भी ले लिया था। बंसल इसके पहले साल 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के स्टार प्रचारकों की सूची शामिल रहे। जबकि 2012 से लेकर साल 2019 तक उत्तराखंड के महामंत्री रहे। इसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बंसल को उत्तराखंड के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालनी पड़ी थी।