केंद्र सरकार ने चार साल के कार्यकाल में देश के 22 करोड़ लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा है। आने वाले दिनों में भाजपा इन लाभार्थियों तक सीधे पहुंचने की कोशिश करेगी। इसकी पहल युवा मोर्चा करेगा। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विजय लक्ष्य 2019 के तहत मोर्चा को यह लक्ष्य दिया है। तीन राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अमित शाह रविवार को मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे, जहां आगे की रणनीति पर उन्होंने अपने विचार रखे। पार्टी अध्यक्ष ने युवा मोर्चा से अपील की है कि वह इन कार्यक्रमों को सफल बनाए और चुनाव में भाजपा के विजय रथ को आगे बढ़ाए।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए 14 देशव्यापी कार्यक्रम होंगे। ये कार्यक्रम देश के हर राज्य में होंगे और इनके लिए पार्टी युवा मोर्चा की मदद लेगी। कार्यक्रमों की शुरुआत 12 जनवरी से होगी और ये 23 फरवरी तक चलेंगे। 23 फरवरी को दिल्ली में होने वाले समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शामिल होंगे। पार्टी के मुताबिक, इससे पहले हुए चुनाव में भाजपा के पक्ष में 17.5 करोड़ वोट आए थे।
इस संख्या को बढ़ाकर 22 करोड़ तक ले जाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि इसके लिए एक विशेष मुहिम चलाने की भी तैयारी है, जिसके तहत पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को भाजपा सरकार के कामकाज से जोड़ने की कोशिश की जाएगी ताकि वे 2019 में भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इसके अलावा पार्टी हर खास और आम आदमी तक पहुंचने की कोशिश करेगी और देशभर में नमो कैंपेन, मोटरसाइकिल रैली और युवा संसद का आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि इस मुहिम का असर पूरे देश में हो। इसके लिए देशभर में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
‘कोई भी गठबंधन भाजपा के रास्ते में नहीं आ सकता’
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि कोई भी गठबंधन या महागठबंधन भाजपा और उसके समावेशी विकास के एजंडे के रास्ते में नहीं आ सकता। उन्होंने कहा कि अगर सब मिलकर काम करें तो कोई भी गठबंधन भाजपा को उसका ‘सबका साथ, सबका विकास’ का एजंडा पूरा करने से नहीं रोक सकता। उन्होंने युवा पार्टी कार्यकर्ताओं को देश की जनता तक विकास का संदेश पहुंचाने को कहा।
