ईवीएम हैकिंग विवाद काफी तूल पकड़ रहा है। ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेजी से देखने को मिल रहा है। पहले जहां रविशंकर प्रसाद, मायावती और अखिलेश ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी तो अब इस मामले में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा सवाल किया है। गिरिराज ने सैयद शुजा को लेकर सवाल उठाए हैं और पूछा है कि कही उसका संबंध पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी इंटर- सर्विसेज इंटेलिसेंज (ISI) या आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से हो सकता है।
क्या बोले गिरिराज सिंह: केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने कहा- सूजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है?जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है,भयाभह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शिर्ष नेता की देख रेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है,हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके है। इसके साथ अपने ट्विटर पर उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- सईद सूजा और कांग्रेस के ईवीएम ड्रामा पर मुझे स्व० सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि “एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा।
क्या था साइबर विशेषज्ञ का दावा: दरअसल हाल ही में लंदन में ईवीएम हैकिंग के दावे को गंभीर बताया है और साइबर विशेषज्ञ ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2014 के साथ यूपी, गुजरात और दिल्ली आदि राज्यों में विधानसभा चुनावों में ईवीएम के जरिए धांधली हुई थी। इसके साथ ही भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे की हत्या की भी जिक्र करते हुए कहा गया कि चूंकि उन्हें सब पता था इसलिए उनकी हत्या कर दी गई। हालांकि इन सभी दावों पर कोई भी सबूत पेश नहीं किया गया।