UP Government: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चाहे प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी हो, लेकिन पार्टी के एक बड़े हिस्से का मानना ​​है कि सरकार और समाज के बीच संवादहीनता है। इस अंतर को कम करने और योगी आदित्यनाथ सरकार की छवि को सुधारने का बीजेपी की ओर से एक नया प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत ‘नाश्ते पर मीटिंग’ बुलाई जाएगी।

‘नाश्ते पर मीटिंग’ नाम के इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के नीति नेता, अधिकारी और विशेषज्ञ सरकार की पहल और इसके कार्यक्रमों के उद्देश्य को समझाने के लिए उद्योग, मीडिया, संस्कृति और समाज के अन्य वर्गों की प्रतिष्ठित हस्तियों से मिलेंगे। इस तरह की पहली बैठक में यूपी के राज्य मंत्री असीम अरुण गुरुवार (15 सितंबर 2022) को लखनऊ में ‘सामाजिक न्याय और राज्य’ पर एक सभा को जानकारी देंगे। बीजेपी की तरफ से इस तरह की मीटिंग हर महीने आयोजित करने का प्लान है।

गोरखपुर में लगेंगे हेल्थ एटीएम: वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (14 सितंबर) को गोरखपुर को हेल्थ एटीएम की सौगात देंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चरगांवा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री गोरखपुर के पहले हेल्थ एटीएम का उद्घाटन करेंगे। प्रथम चरण में 10 हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार बेहतरीन चिकित्सा और इससे संबंधित जांच की सुविधाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बना रही है। इसी क्रम में गोरखपुर के 23 सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी। शुरुआती चरण में जिले को 10 मशीनें आवंटित हुई हैं, उनमें से पांच मिल गई हैं।

इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यपाथ ने बागपत में कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा था कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि हमने पहले दिन से ही यूपी में अपराधियों के समूल नाश का संकल्प लिया था और उसे पूरा कर रहे हैं। सीएम ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद होना चाहिए। शासन की योजनाओं से हर किसी को जोड़ा जाए। ध्यान रहे कि लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले।