Himachal election 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी में घमासान मच गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 4 पूर्व विधायकों को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। इन चारों पूर्व विधायकों को इस विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था जिसके बाद इन लोगों ने पार्टी के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया जिसके बाद पार्टी ने इन पूर्व विधायकों पर ये कार्रवाई की। वहीं बीजेपी के एक पूर्व उपाध्यक्ष को भी पार्टी ने निलंबित कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने 4 पूर्व विधायकों और एक पूर्व उपाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अगले 6 सालों तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले गए विधायकों के नाम किन्नौर से पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, आनी से पूर्व विधायक किशोरी लाल, इंदौरा से पूर्व विधायक मनोहर धीमान, फतेहपुर से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार और नालागढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक केएल ठाकुर को पार्टी से 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया गया है।
बीजेपी ने 11 मौजूदा विधायकों को नहीं दिया टिकट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने 11 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देकर सत्ता विरोधी लहर से लड़ने की ओर इशारा किया है। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनके समधी को भी टिकट नहीं दिया है। इन दोनों नेताओं को बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में टिकट दिया था लेकिन दोनों ही नेता चुनाव हार गए थे। हालांकि उनके कुछ वफादारों को दूसरी सूची में शामिल किया गया था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने स्पष्ट कर दिया है कि यह धूमल युग के सामने एक पर्दा है।
ये 40 नेता होंगे बीजेपी के स्टार प्रचारक
भारतीय जनता पार्टी को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के लिए अपनी पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की अगर बात करें तो लिस्ट में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का होगा उसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उनके अलावा दक्षिण भारत के युवा नेता तेजस्वी सूर्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई और केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश में मौजूद रहेंगे, जो विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।