बदायूं भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता कुलदीप वार्ष्णेय को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कुलदीप ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर विवादित बयान देते हुए कहा था कि “कन्हैया की जीभ काटने वाले को पांच लाख रुपये इनाम दूंगा।” कुलदीप की नाराजगी कन्हैया कुमार के पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए भाषण से है। उन्होंने कहा, “मैं इस देश का नागरिक हूं, इस कन्हैया ने कल जेएनयू कैंपस में मातृ-पितृ संगठन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी और पिता तुल्य परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उसने गालियां दीं। साथ ही अन्य लोगों को भारत माता के लिये गाली देने के लिये उकसाया। ऐसी स्थिति में उसने हमारे देश का, हमारे संगठन का, हमारे प्रधानमंत्री का अपमान किया है। मैं उसकी जीभ कटाने वाले को, उसकी जो जीभ है वो कटनी चाहिए और उसको कटाने वाले को मैं 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा।’
कन्हैया को गोली मारे पर 11 लाख रुपए का इनाम: देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की जीभ काटने पर 5 लाख के इनाम की घोषणा के बाद अब एक नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में कन्हैया कुमार को गोली मारने पर 11 लाख रुपए का इनाम देने की बात कही गई है। पोस्टर पर आदर्श शर्मा नाम के शख्स का नाम लिखा गया है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने जेएनयू प्रशासन को पत्र लिखकर कहा है कि वह कन्हैया कुमार की गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दे, क्योंकि उनकी जान को खतरा है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि कन्हैया जब भी कैंपस से बाहर निकले तो उसे इसकी सूचना दी जाए, ताकि वह सुरक्षा के इंतजाम कर सके।
दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत पर गुरुवार (3 मार्च) को रिहा हुए कन्हैया कुमार जेएनयू कैंपस पहुंचे। देशद्रोह के आरोप में 20 दिन तिहाड़ जेल में रहने के बाद कन्हैया एक बार फिर अपने अंदाज में दिखे। जेएनयू छात्रों को संबोधित करते हुए कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर संघ पर चुटीले अंदाज में तीखा हमला किया।