भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने रविवार को एक आरटीआई आवेदन का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से सरकारी खजाने को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 8 करोड़ रुपए का प्रतिदिन नुकसान हुआ।

नई शराब नीति को ‘आप का पाप’ कहते हुए शहजाद पूनावाला ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने लिखा कि अब वापस ले ली गई आबकारी नीति से कम से कम सरकार के राजस्व को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई शराब नीति में भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार के पैसों से पंजाब और गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) ने चुनाव लड़ा।

आरटीआई का हवाला देते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा कि दिल्ली सरकार की नई शरब नीति के कारण राजस्व को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा, “नई नीति के तहत दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक 5036 करोड़ रुपए कमाए, यानी 17.5 करोड़ रुपये प्रति दिन। जबकि पुरानी शराब नीति से सरकार ने सितंबर 2022 में 768 करोड़ रुपए कमाए, यानी 25.6 करोड़ रुपये प्रति दिन। इस तरह से नई शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 8 करोड़ रुपए प्रतिदिन नुकसान हुआ।”

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि एक दिन में आठ करोड़ घाटे का मतलब है 288 दिनों में कम से कम 2300 करोड़ रुपए का घाटा। शहजाद पूनावाला ने आरटीआई आवेदन के आधार पर यह बात कही और आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

एक कथित स्टिंग का हवाला देते हुए शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर भारी कमीशन लेने का आरोप लगाया। दिल्ली के उप राज्यपाल द्वारा दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद यह योजना जांच के दायरे में आई थी। उन्होंने इस मामले में 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित भी किया था।