लोकसभा चुनाव 2019 में पश्चिम बंगाल में मिली धमाकेदार जीत से उत्साहित बीजेपी अब विधासनभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ तैयारियों में जुट गई है। चाहे मामला दुर्गा पूजा समितियों का हो, कलकत्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का हो या बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का हो पार्टी कोई भी मौका नहीं चूक रही है। 23 जुलाई को कलकत्ता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन में बड़ी संख्या में बीजेपी के समर्थक प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। यहां पहली बार भगवा का दबदबा कायम हुआ है।

27 जुलाई तक कोलकाता और अन्य जिलों की लगभग 70 सामुदायिक दुर्गा पूजा समितियों ने बीजेपी के नेताओं से उनके पंडालों के उद्घाटन के लिए बात की है। 18 जुलाई से अब तक टीवी और फिल्मों से जुड़े कई कलाकारों ने टीएमसी के खिलाफ इंडस्ट्री पर नियंत्रण का आरोप लगाने के बाद दिल्ली और कोलकाता में बीजेपी का दामन थाम लिया।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

दुर्गा पूजा में अक्सर तृणमूल और लेफ्ट के नेताओं को लोगों के बीच देखा जाता है। 2011 में लगभग साढ़े तीन दशक के लेफ्ट राज के बाद से ममता बनर्जी भी खासी चर्चाओं में रहती हैं। बता दें कि 2018 में ममता बनर्जी ने कोलकाता के सभी तीन हजार और राज्य के लगभग 25 हजार सामुदायिक दुर्गा पूजा आयोजकों को 10-10 हजार रुपए की सरकारी सहायता देने का ऐलान किया था।

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ज्यादातर दुर्गा पूजा समितियां अमित शाह, पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत वरिष्ठ नेताओं को बुलाना चाहती हैं। पार्टी नेता तुषार कांति घोष ने कहा कि उन्होंने दिल्ली तक मैसेज पहुंचा दिया है।

टीएमसी के लिए मुश्किलों का आलम यह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास से महज आधा किमी दूर स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल ने इस बार बीजेपी नेता को बुलावा भेजा है। अब तक यहां हर साल बनर्जी के भाई कार्तिक बनर्जी को मुख्य अतिथि बनाकर बुलाया जाता था। इस साल यहां अमित शाह को बुलाने की कवायद जोरों पर चल रही है।