भाजपा के वरि‍ष्‍ठ नेता और बि‍हार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडे ने बि‍हार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव के जेल जाने के बाद राज्‍य के वि‍पक्षी दलों में टूट की संभावना जताई है। उन्‍होंने कहा कि‍ आने वाले समय में राजद और कांग्रेस के कई नेता पाला बदलकर एनडीए के खेमे में आ सकते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि‍ दोनों दलों के कई नेता एनडीए को बेहतर वि‍कल्‍प के तौर पर देख रहे हैं। राजद और कांग्रेस के नेताओं ने मंगल पांडे के बयान पर कड़ी प्रतिक्रि‍या जताई है। वि‍पक्षी नेताओं ने कहा कि‍ भाजपा ‘फूल्‍स पाराडाइज’ में रह रही है जो अपनी ही पार्टी में बढ़ते असंतोष से पूरी तरह बेखबर है। हि‍माचल प्रदेश के मौजूदा भाजपा प्रभारी मंगल पांडे बि‍हार के भाजपा अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। बि‍हार वि‍धानसभा चुनावों के दौरान जदयू, राजद और कांग्रेस ने गठजोड़ कर बड़ी जीत हासि‍ल की थी, लेकि‍न जदयू के भाजपा के साथ जाने पर दोनों दल सत्‍ता से बाहर हो गए थे।

मंगल पांडे पटना में रि‍पोर्टरों से बात करते हुए राजद और कांग्रेस के नेताओं में असंतोष की बात कही थी। उन्‍होंने कहा, ‘नए अध्‍यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्‍व में कांग्रेस पूरे देश से खत्‍म होने जा रही है। उसी तरह राजद प्रमुख लालू यादव के जेल जाने से पार्टी गंभीर संकट में है। लालू यादव के परि‍वार के कई सदस्‍यों के खि‍लाफ केस दर्ज कि‍ए जा चुके हैं। दूसरी तरफ, पार्टी के कई नेता तेजस्‍वी यादव के साथ असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे में दोनों दलों के कई नेता भवि‍ष्‍य को लेकर असुरक्षि‍त महसूस कर रहे हैं। ये नेता राज्‍य (बि‍हार) और केंद्र में सत्‍तारूढ़ भाजपा के नेतृत्‍व वाले एनडीए की ओर देख रहे हैं।’ राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शि‍वानंद ति‍वारी ने मंगल पांडे के बयान पर तीखी प्रति‍क्रि‍या दी है। उन्‍होंने कहा कि‍ बि‍हार के सभी दलों में राजद को सबसे ज्‍यादा समर्थन प्राप्‍त है। शि‍वानंद ने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव भ्रष्‍टाचार के मामले में जेल जरूर गए हैं, लेकि‍न जनता के बीच यह समझ कायम है कि‍ उनके साथ पक्षपातपूर्ण व्‍यवहार कि‍या गया है। दूसरी तरफ, केंद्र की नरेंद्र मोदी और बि‍हार की नीतीश सरकार के खि‍लाफ गहरी नि‍राशा है।’

कांग्रेस के वरि‍ष्‍ठ नेता और बि‍हार के कार्यवाहक अध्‍यक्ष के. कादरी ने भी भाजपा नेता के बयान पर सख्‍त प्रति‍क्रि‍या जताई है। उन्‍होंने कहा कि‍ भाजपा के कई वरि‍ष्‍ठ नेता खुद को दबाया हुआ महसूस कर रहे हैं। हाल में ही महाराष्‍ट्र के भाजपा सांसद नाना पटोले ने इस्‍तीफा देकर कांग्रेस ज्‍वाइन कि‍या है। कादरी ने कहा कि‍ इसी तरह गुजरात में भी नि‍ति‍न पटेल 17 वि‍धायकों के साथ पार्टी छोड़ने वाले थे। महत्‍वपूर्ण मंत्रालय मि‍लने के बाद ही वह माने थे। कादरी ने पंजाब और कर्नाटक में भी पार्टी में असंतोष की बात कही।