भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पीएम मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ तेजस्वी सूर्या का भी नाम है। इस लिस्ट में कुल 40 लोगों का नाम शामिल है, जो विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे।

लिस्ट में पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नाम भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम ठाकुर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एसएस चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के सांसद तेजस्वी सूर्या शामिल हैं। इनके अलावा, बिहार के नेता मंगल पांडे, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और फायरब्रैंड प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम भी लिस्ट में शामिल किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और जीत के लिए पूरी जान झोंक रहे हैं। बीजेपी भी सभी सीटों पर जीत के लिए अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटी है। 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी का नाम सबसे ऊपर है।

भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश में सरकार रिपीट करना चाहती है और इसके लिए पूरे दमखम के साथ पार्टी प्रचार अभियान में जुटी है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां एक चरण में मतदान होना है। 12 नवंबर को राज्य में वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी हो गई है। वहीं, नामांकन करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और 29 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं।