केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इफ्तार पार्टी पर ट्वीट को लेकर बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने गिरीराज सिंह को फोन कर नसीहत दी है कि उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए। बता दें कि गिरीराज ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर चुटकी लेते हुए सवाल उठाए थे।
National Hindi News, 04 June 2019 LIVE Updates: दिन-भर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि कुछ देर पहले गिरिराज सिंह ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पर फलाहार का आयोजन करते और सुंदर फोटो आते। अपने कर्म धर्म में हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावे में आगे क्यों रहते हैं।’ जिसके बाद पार्टी प्रमुख अमित शाह ने फोन पर गिरिराज सिंह से कहा कि वह इस तरह के बयान देने से बचें। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शाह ने गिरिराज से दोबारा ऐसे बयान न देने की नसीहत देते हुए क्लास भी लगाई है।
गिरिराज के बयान पर चिराग बोले- एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने कहा कि गिरिराज सर ऐसे ट्वीट करते रहते हैं। लगता है कि मीडिया आजकल गिरिराज सिंह के ट्वीट को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले रही है। वहीं जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि गिरिराज की की इतनी हैसियत ही नहीं है कि वह हमारे नेता नीतीश कुमार को कोई नसीहत दें सके।
जेडीयू का हमला: नीतीश की पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह ने गिरिराज पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘गिरिराज सिंह जी, हिंदू का मतलब हिंसा नहीं होता है। हम ढोंग नहीं करते हैं और ना ही हमें झूठा दिखावा करना पड़ता है। मंदिर वहीं बनाएंगें लेकिन तारीख नहीं बताएंगें, यह नारा हमें नहीं देना पड़ता है। देश उन्माद से नहीं चलता है। ऐसा बयान कोई मानसिक तौर पर बीमार व्यक्ति ही दे सकता है।’