संपद पटनायक
ओडिशा विधानसभा में भाजपा के उपनेता विष्णु सेठी ने गुरुवार को विवादित बयान दिया। सेठी ने कहा कि भारत में मुस्लिम महिलाओं के एक उच्च अनुपात को तीन तलाक जैसी प्रक्रियाओं के कारण वेश्यावृत्ति की ओर मजबूर होना पड़ा। उनके इस बयान पर सदन में हंगामा मच गया। इस मामले में स्पीकर एस एन पात्रो के कहने के बावजूद कि वे भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी की जांच करेंगे, कांग्रेस विधायकों और बीजद के कुछ विधायकों ने आपत्ति जताई। इसके चलते सदन को दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
पत्रिकाओं और सर्वेक्षण रिपोर्ट का किया जिक्रःगुरुवार को तीन तलाक बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी सहमति दी थी। इस बिल के समर्थन में बोलते हुए सेठी ने कहा कि ‘‘मुंबई और कोलकाता में रेड लाइट इलाके में मुस्लिम महिलायें बहुतायत में हैं।’’ शून्य काल के दौरान ओडिशा विधानसभा में बीजेपी के उप नेता बी सी सेठी ने अपने बयान के पक्ष में पत्रिकाओं एवं समाचार पत्रों के ‘सर्वेक्षण रिपोर्ट’ का जिक्र किया था। इस पर कांग्रेस एवं सत्तारूढ़ बीजद नेताओं ने बीजेपी नेता के बयान को तत्काल रिकॉर्ड से हटाने की मांग की था।
National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
विधेयक पारित होने के बाद लोगों को उकसाया गयाः इस पूरे मामले पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता सेठी ने कहा, ‘सदन में सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करने में क्या गलत है ? मैनें किसी समुदाय के बारे में कोई अभद्र टिप्पणी नहीं की है बल्कि सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र किया है जिसमें कहा गया है कि मुंबई और कोलकाता के रेड लाइट इलाके में मुस्लिम महिलाएं बहुतायत में है।
कांग्रेस को ठहराया दोषीः’सदन के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सेठी ने कांग्रेस को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा,’राज्यसभा में विधेयक पारित होने के बाद से कुछ लोगों को उकसाया गया है। मैं केवल अपनी राय दे रहा था कि तीन तलाक एक पुरानी प्रथा है। इसको को खत्म किया जाना चाहिए। ‘
बीजद पार्टी ने किया कानून का समर्थनःभाजपा विधायक ने कहा कि ऐसा वह इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि यह बिल संसद में भाजपा द्वारा लाया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में अपना फैसला सुनाया है। उन्होंने आगे कहा ,’ कुछ लोगों के पेट में ऐंठन इसलिए हुई क्योंकि बीजद पार्टी ने इस कानून का समर्थन किया था। पाकिस्तान, बांग्लादेश और 39 देशों में तीन तलाक नहीं है। उनके पवित्र ग्रंथ में इसका कोई स्पष्ट संदर्भ नहीं है। तो ऐसा में क्या इसे रोका नहीं जाना चाहिए?’ वहीं कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहनिपति ने भाजपा नेता विष्णु सेठी की टिप्पणी को लोकतंत्र और मुस्लिम समाज का अपमान बताया।