भाजपा पवित्र संगम की धरती से अगले महीने उत्तरप्रदेश चुनावों का बिगुल फूंक सकती है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और अन्य शीर्ष नेता दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए महानगर में जुटेंगे। उत्तरप्रदेश भाजपा के प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी 12-13 जून को यहां बैठक करेगी। मोदी और शाह के अलावा बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री हिस्सा लेंगे।’

लोकसभा में फूलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मौर्य ने कहा, ‘प्रयाग ऐसी धरती के तौर पर जाना जाता है जहां 12 वर्षों में लगने वाले कुंभ में भारी संख्या में लोग जुटते हैं और हम पार्टी के राजनीतिक कुंभ को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं जिसके लिए उत्तरप्रदेश को लंबे समय बाद चुना गया है।’

उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ऐसे समय में हो रही है जब अगले वर्ष राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।