उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही पोस्टर वार शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत हुई है गोरखपुर से, जहां भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा लगाए गए पोस्टर्स में सांसद योगी आदित्यनाथ को हनुमान के रूप में दिखाया गया है। ईद के मौके पर जिले में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर्स में आदित्यनाथ के हाथ में प्रस्तावित राम मंदिर भी दर्शाया गया है। इसके अलावा कार्टूनों के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती, यूपी सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और AIMIM के असदउद्दीन आेवैसी का मजाक उड़ाया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक माेर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इरफान अहमद भी पोस्टर में नजर आ रहे हैं।
Gorakhpur,poster war:BJP minority wing poster shows Yogi Adityanath as Lord Hanuman with proposed Ram Mandir in hand pic.twitter.com/OIl0hU1HAy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2016
READ ALSO: कॉमेडियन मीर अफजल ने फेसबुक पर इस तरह दिया ‘इमाम साहब’ को जवाब, पोस्ट वायरल
गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ अपने कट्टर हिंदूवादी भाषणों के लिए जाने जाते हैं। भाजपा का एक धड़ा उन्हें 2017 में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहा है। यही मांग इन पोस्टर्स में भी दोहराई गई है। पोस्टर्स में लिखा गया है, ”सारा यूपी डोल रहा है, योगी योगी बोल रहा है।” इसके अलावा संदेश लिखा है कि ‘2017 में योगी जी आएंगे, राम मंदिर बनवाएंगे। मुस्लिम समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भमिका दर्ज कराएंगे।’
READ ALSO: दिग्विजय ने Twitter पर पूछा- जाकिर से मिलने पर मेरी आलोचना क्यों? लोगों ने दिया करारा जवाब
योगी आदित्यनाथ के केन्द्रीय कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें थीं। माना जा रहा है कि उनके हिंदुत्व पर विचारों को देखते हुए मोदी ने उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी। अब योगी के समर्थक 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किए जाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। यह पोस्टर्स भी इसी कवायद का हिस्सा माने जा रहे हैं।