आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी ही पार्टी को घेरने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, जिसका पिछले हफ्ते ही उद्घाटन हुआ था, वो बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया।
एक्सप्रेसव की इस हालत को देखकर वरुण गांधी ने तंज कसा कि जो बरसात के 5 दिन भी नहीं झेल सका, उसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस प्रोजक्ट से संबंधित अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, यूपी एक्सप्रेसवे की इस क्षतिग्रस्त हालत पर विपक्ष भी केंद्र को घरे रहा है।
बीजेपी सांसद ने एक ट्वीट में कहा, “15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं। इस प्रोजेक्ट के मुखिया, संबंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।”
वरुण गांधी के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। आशीष कुमार राय नाम के एक यूजर ने लिखा, “अगर यही कोई छोटा कॉन्टैक्टर होता तो उससे गुणवत्ता की मांग की जाती है और उसका गुणवत्ता के नाम पर शोषण किया जाता है लेकिन बड़ी कंपनियां कुछ भी कर लें कोई पूछने वाला नहीं कुछ नहीं होने वाला है सब बिके हुए हैं।”
वहीं, धर्मेंद्र झा नाम के एक यूजर ने लिखा, “कोई कह रहा 15000 करोड़ और कोई 2500 करोड़… जनता किसकी बातों पर भरोसा करे… जनता तो सिर्फ राम भरोस ही है…”
बता दें कि 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का कुछ हिस्सा जालौन जिले के पास धंस गया और गुरुवार को भारी बारिश के बाद एक्सप्रेस पर गहरे गड्ढे भी देखे गए। इस दौरान सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत कार्य के लिए कई बुलडोजर भी देखे गए। एक अधिकारी ने कहा कि गड्ढों की तत्काल मरम्मत की गई और सड़क यातायात के लिए खोल दी गई।
उद्घाटन के एक हफ्ते बाद ही बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए इस एक्सप्रेसवे को लेकर अब विपक्ष को केंद्र घेरने का एक और मौका मिल गया है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्सप्रेस-वे को “बीजेपी के आधे-अधूरे विकास की गुणवत्ता का नमूना” बताया।
उन्होंने ट्वीट किया, “बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन बड़े लोगों ने किया और एक हफ्ते के भीतर ही उस पर भ्रष्टाचार का बड़ा गड्ढा निकल गया।”
पीएम मोदी ने 16 जुलाई को एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। वहीं, यूपी कांग्रेस ने भी ट्विटर पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “गड्ढे मुक्त” उत्तर प्रदेश का वादा करने वालों द्वारा बनाया गया नया एक्सप्रेसवे “गड्ढों से भरा” हो गया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के चार दिन बाद विकास को गति मिली है।